साउथ मूवी स्टार नागा शौर्य (Naga Shaurya) ने आखिरकार बैंग्लुरू की बिजनेसवुमेन और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनुषा शेट्टी (Anusha Shetty) के साथ विवाह कर लिया है। इस स्टार कपल की ग्रैंड शादी हुई है।
Naga- Anusha Wedding: साउथ मूवी स्टार नागा शौर्य (Naga Shaurya) ने आखिरकार बैंग्लुरू की बिजनेसवुमेन और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनुषा शेट्टी (Anusha Shetty) के साथ विवाह कर लिया है। इस स्टार कपल की ग्रैंड शादी हुई है।
जहां फिल्म स्टार ने पूरे रीति-रिवाज के साथ अपनी पत्नी अनुषा शेट्टी के गले में वरमाला पहनाते हुए दिखाई दिए। इन दोनों की शादी की तस्वीरें औऱ वीडियोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे हैं।
इसमें दोनों सितारे पारंपरिक दूल्हा-दुल्हन के लिबास में एक दूसरे के साथ में हुईं। तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुके है। जिसमें मूवी स्टार नागा शौर्या और अनुषा शेट्टी शादी की रस्मों को निभाते हुए दिखे हैं।
टॉलीवुड स्टार नागा शौर्य और अनुषा शेट्टी ने 20 नवंबर को बैंग्लुरू में ग्रैंड वेडिंग की है। इससे पहले दोनों सितारों की बैंग्लुरू में ही प्री-वेडिंग फेस्टीविटीज हुई थीं। जहां मेहंदी सेरेमनी और कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें भी सामने आईं।
पढ़ें :- Kiara- Siddharth wedding: कियारा आडवाणी शादी के लिए पहुंची सूर्यगढ़ पैलेस, सिद्धार्थ भी हुए जैसलमेर के लिए रवाना
View this post on Instagram
दोनों सितारों की शादी को लेकर बीते काफी दिनों से बज था। आखिरकार दोनों सितारों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आने लगे हैं। मूवी स्टार नागा शौर्या के करियर की बात करें तो मूवी स्टार अपनी 24वीं मूवी व्यस्त है।
Royal Lunch Arrangement @ #NagaShaurya wedding 👌👌#LetsGoShaan ❤️ #AnushaShetty pic.twitter.com/KqX3lUMmO6
पढ़ें :- ट्रोलर्स को नहीं भाया टीवी की सीता का मॉडर्न लुक, भड़क कर बोले- मति मर जाना इसे कहते है
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) November 20, 2022
इस मूवी को फिलहाल एनएस 24 कहकर पुकारा जाने लगा है। मूवी को निर्देशक SS अरुणांचलम डायरेक्ट कर रहे हैं। ये एक एक्शन एंटरटेनर मूवी है। जिसमें नागा शौर्या दमदार एक्शन अवतार करते दिखाई देने वाले है। इससे पहले फिल्म स्टार कृष्णा वृंदा बिहारी फिल्म में नजर आए थे। ये मूवी हिट रही थी। अब एक्टर की अगली फिल्म पर हर किसी की निगाह है।