HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Nagpanchami Special: नागपंचमी के दिन बनाएं चटपटा चना और गेहूं की घुघरी, गर्मा गर्म चाय के साथ ले आनंद

Nagpanchami Special: नागपंचमी के दिन बनाएं चटपटा चना और गेहूं की घुघरी, गर्मा गर्म चाय के साथ ले आनंद

महिलाएं पुराने कपड़ों से गुड़िया बनाती है। घर की बच्चियां तैयार होकर सज धज कर नए कपड़े पहन कर चौराहे पर गुड़िया और चना व गेहूं की घुघरी को डालती है। फिर भाई लोग गुड़िया पीटते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Nagpanchami Special: नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है उन्हें दूध चढ़ाया जाता है। वही उत्तर प्रदेश में नागपंचमी के दिन गुड़िया पीटा जाता है। इस दिन सुबह चना और गेहूं की घूंघरी बनाई जाती है।

पढ़ें :- Kitchen Tips: सब्जी में अगर गलती से पड़ गया है बहुत ज्यादा तेल, तो इन ट्रिक्स को फॉलो करके बनेगा आपका बिगड़ा काम

महिलाएं पुराने कपड़ों से गुड़िया बनाती है। घर की बच्चियां तैयार होकर सज धज कर नए कपड़े पहन कर चौराहे पर गुड़िया और चना व गेहूं की घुघरी को डालती है। फिर भाई लोग गुड़िया पीटते है।

चना व गेहूं की घुघरी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

देशी चना एक बाउल
गेहूं  एक बाउल
स्वाद अनुसार नमक
अमचूर पाउडर – 2 चम्मच
घी- 1 चम्मच
धनिया पाउडर- 2 चम्मच
गरम मसाला- आधा चम्मच
हींग पाउडर- ¼ चम्मच
हरी मिर्च- बारीक कटी 2 पीस
लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच
ताजा पानी- 1 कप

चना व गेहूं की घुघरी बनाने का तरीका

पढ़ें :- How to make Chai Masala: सर्दियों में चाय के स्वाद को बढ़ाने के लिए घर में ऐसे बनाएं मसाला, चाय मसाला रेसिपी

सबसे पहले तो चना और गेहूं को रात भर धो कर पानी में भिगने के लिए रख दें। ताकि वो अच्छे से फूल जाएं। जब गेंहू और चना फूल जाये तो गेंहू और चना को कुकर में डालकर उबाल ले।

जब गेंहू और चना हाथों से दब जाये तो गेंहू और चना को पानी से धोले अब गैस को चालू करके गैस पर कडाही को चढा दे और इसमे घी डाल कर गर्म होने दे।जब घी गर्म हो जाये तो इसमे हींग पाउडर, गेंहू और चना डालकर मिला दे।

फिर इसमे गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, धनिया पाउडर और स्वाद अनुसार नमक डालकर 2 से 3 मिनट तक फाई कर ले।अब इसमें अमचूर पाउडर डालकर 5 से 6 मिनट तक कलार कर गैस को बंद करके इसे किसी कटोरी मे निकाल लीजिये। आपकी गेंहू चना घुघरी बनाकर तैयार है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...