1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Nagpur Heavy Rain :  नागपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूलों की छुट्टी का ऐलान

Nagpur Heavy Rain :  नागपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूलों की छुट्टी का ऐलान

महाराष्ट्र के कई हिस्से में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है।  नागपुर (Nagpur Rain) में बीती रात हुई बारिश से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Nagpur Heavy Rain : महाराष्ट्र के कई हिस्से में भारी बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है।  नागपुर (Nagpur Rain) में बीती रात हुई बारिश से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। खबरों के अनुसार, मौसम विभाग ने नागपुर में हुई बारिश 106 एमएम दर्ज की है। बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की मदद ली जा रही है। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) नागपुर में भारी बारिश की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं

पढ़ें :- UP Weather Update : उत्तर भारत में आज बदल जाएगा मौसम का मिजाज, यूपी में इन दो दिन होगी बारिश

मौसम के अचानक बदले हालात से रात को हुई बारिश से हर जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। प्रशासन ने आज यानी शनिवार को स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

नागपुर के इलाकों में रात 2 बजे से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में बड़ी मात्रा में पानी जमा हो गया है। अंबाझरी झील ओवरफ्लो हो गई है। नागपुर गोरेवाडा तालाब के दो गेट खोल दिए गए हैं। नागपुर के मोर भवन बस डिपो में बसें डूब गई हैं। बचाव कार्य नागपुर महानगरपालिका की ओर से किया जा रहा है। जिला एवं महानगर प्रशासन की आपदा प्रबंधन टीम काम कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...