नगरोटा: दो दिन पहले जम्मू से ट्रक मे कश्मीर जा रहे 4 आतंकियों को नगरोटा मे एनकाउंटर कर मार गिराया गया। ऐसा बताया जा रहा है चारों आतंकवादियों का 12 साल पहले मुंबई में हुए 26/11 जैसे बड़े हमले की तैयारी में थे। पाकिस्तान समर्थित ये आतंकवादी किसी बड़ी साजिश की तैयारी में थे।
आपको बता दें, ढेर हुए आतंकवादियों के पास से मिले मोबाइल से कई राज खुले हैं। पाकिस्तान में बैठे आका लगातार आतंकवादियों के साथ संपर्क में थे। आतंकवादियों के पास से मिले मोबाइल फोन में कोड वर्ड में सेव कुछ नंबर्स लगातार संपर्क में थे।
P1 और P55 के नाम से सेव नंबरों से आतंकवादियों से लगातार लोकेशन का पता लगाया जा रहा था। इन दोनों नंबरों से आए अलग-अलग मेसेज में आतंकियों की खोज-खबर ली जा रही थी। कुछ मेसेज में- कहां पहुंचे? क्या सूरत-ए-हाल है? कोई मुश्किल तो नहीं?...जैसे संदेश मिले हैं। इन्हें आतंकवादियों की तरफ से रिप्लाई भी मिला, जिसमें- 2 बजे और बता देंगे जवाब भेजा गया।
इतना ही नहीं आतंकी जिस ट्रक में सवार होकर जा रहे थे, उसकी एक और सीसीटीवी फुटेज मिली है। सांबा के पास एक टोल पर यह ट्रक सुबह 3 बजकर 44 मिनट पर देखी गई। जिसके करीब 40 मिनट बाद ही नगरोटा के बन टोल प्लाजा पर आतंकियों का सफाया हो गया था।