1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सड़कों पर बिछाई गई कीलें भाजपा के लिए राजनीतिक ताबूत की कीलें साबित होंगी : जयंत चौधरी

सड़कों पर बिछाई गई कीलें भाजपा के लिए राजनीतिक ताबूत की कीलें साबित होंगी : जयंत चौधरी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों को निरस्त करने के सिवा कुछ भी मंजूर नहीं है और किसानों के खिलाफ कोई कठोर नीति काम नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर बिछाई गई कीलें भाजपा के राजनीतिक ताबूत की कीलें साबित होंगी।

पढ़ें :- सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ महिला आयोग पहुंची TMC, सीएम ममता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप

बता दें कि, नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का पश्चिम यूपी में महापंचायतों का दौर जारी है। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के उपाध्यक्ष ने एक साक्षात्कार में आरोप लगाया कि देश के मौजूदा नेतृत्व को भावनाओं की परवाह नहीं है और वह दंगे, मौत या प्रदर्शन से व्याकुल नहीं होता, क्योंकि वह अपने दायरे में सिमटा हुआ है।

चौधरी ने कहा कि वह किसानों के हर धरना स्थल पर गए हैं, किसानों की पंचायतों को संबोधित किया है और उन्हें लगता है कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के किसानों के बीच एक भावनात्मक जुड़ाव बन गया है।

 

पढ़ें :- IAF Aircraft Crashes : जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का विमान क्रैश, नियमित उड़ान के दौरान हुआ हादसा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...