1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Nanded Government Hospital: महाराष्ट्र कांग्रेस का दावा- नांदेड़ के अस्पताल में हुई 7 और मौतें, 36 घंटे में 31 की गई मरीजों की जान

Nanded Government Hospital: महाराष्ट्र कांग्रेस का दावा- नांदेड़ के अस्पताल में हुई 7 और मौतें, 36 घंटे में 31 की गई मरीजों की जान

Nanded Government Hospital Deaths: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 24 मरीजों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण (Congress Leader Ashok Chavan) ने मंगलवार को दावा है कि सात और मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं, मरीजों की मौत के मामले की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति मंगलवार दोपहर को अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Nanded Government Hospital Deaths: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 24 मरीजों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण (Congress Leader Ashok Chavan) ने मंगलवार को दावा है कि सात और मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं, मरीजों की मौत के मामले की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति मंगलवार दोपहर को अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है।

पढ़ें :- Viral Video: रास्ते में स्कूटी से गिरा पड़ा था व्यक्ति, राहुल गांधी ने रुकवाया काफिला उससे मिलकर जाना उसका हाल

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ‘नांदेड़ में मौत का सिलसिला जारी है। सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कल से 7 और मरीजों की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो गई। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। राज्य सरकार को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।’ वहीं, मरीजों की मौत पर अस्पताल के डीन डॉ. वाकोडे ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 12 शिशुओं और 12 व्यस्कों की मौत हुई है। 12 व्यस्कों की मौत सांप के काटने, फॉस्फोरस विषाक्तता आदि जैसी विभिन्न बीमारियों के कारण हुई।

पढ़ें :- Secret: पूर्व PM व कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह हमेशा क्यों पहनते हैं आसमानी पगड़ी, ये है इस रंग की पगड़ी पहने के पीछे का राज
बता दें कि मरीजों की मौत के मामले की जांच के लिए सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने एक जांच कमेटी बनाई है। महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह घटना का जायजा लेने के लिए अस्पताल जाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...