Nanded Government Hospital Deaths: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 24 मरीजों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण (Congress Leader Ashok Chavan) ने मंगलवार को दावा है कि सात और मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं, मरीजों की मौत के मामले की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति मंगलवार दोपहर को अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है।
Nanded Government Hospital Deaths: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 24 मरीजों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण (Congress Leader Ashok Chavan) ने मंगलवार को दावा है कि सात और मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं, मरीजों की मौत के मामले की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति मंगलवार दोपहर को अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है।
कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ‘नांदेड़ में मौत का सिलसिला जारी है। सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कल से 7 और मरीजों की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो गई। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। राज्य सरकार को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।’ वहीं, मरीजों की मौत पर अस्पताल के डीन डॉ. वाकोडे ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 12 शिशुओं और 12 व्यस्कों की मौत हुई है। 12 व्यस्कों की मौत सांप के काटने, फॉस्फोरस विषाक्तता आदि जैसी विभिन्न बीमारियों के कारण हुई।
नांदेडमध्ये मृत्यूचे थैमान सुरूच.
शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयाच्या रुग्णालयात कालपासून आणखी ७ रुग्णांचा दुर्दैवी मृत्यू. मृतकांमध्ये ४ बालकांचाही समावेश. राज्य सरकारने जबाबदारी निश्चित करावी.— Ashok Chavan (@AshokChavanINC) October 3, 2023