1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. नसीरुद्दीन की पत्नी एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह बोलीं- मैं पागल हूं जो करवाचौथ व्रत करूं, 21वीं सदी में क्या हम भारत को बनना चाहते हैं सऊदी अरब?

नसीरुद्दीन की पत्नी एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह बोलीं- मैं पागल हूं जो करवाचौथ व्रत करूं, 21वीं सदी में क्या हम भारत को बनना चाहते हैं सऊदी अरब?

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah )की पत्नी रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah ) ने कहा कि औरतों के लिए इस देश में आज भी कुछ नहीं बदला है । उन्होंने कहा कि ये समाज रूढ़ीवादी (Conservative Society)  होता जा रहा है ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah )की पत्नी रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah ) ने कहा कि औरतों के लिए इस देश में आज भी कुछ नहीं बदला है । उन्होंने कहा कि ये समाज रूढ़ीवादी (Conservative Society)  होता जा रहा है । एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah ) ने सवाल भी उठाया कि क्या हम सऊदी अरब (Saudi Arabia) जैसा देश बनना चाहते हैं? एक्ट्रेस ने कहा कि रूढ़िवादी समाज (Conservative Society) सबसे पहले अपनी महिलाओं पर शिकंजा कसता है । भारत सऊदी अरब (Saudi Arabia) जैसा बन सकता है क्योंकि यह बहुत सुविधाजनक है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

पिंकविला से बातचीत में रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah ) ने कहा कि महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं बदला है। यूं कहें कि कुछ क्षेत्रों में थोड़े बहुत बदलाव हुए हैं । हमारा समाज बेहद रूढ़िवादी और हम अंधविश्वासी होते जा रहे हैं। हमें धर्म को स्वीकार करने और अपने जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। किसी ने मुझसे पिछले साल पहली बार पूछा कि क्या मैं करवा चौथ का व्रत (Karva Chauth fast)  रख रही हूं? मैंने कहा कि क्या मैं पागल हूं? क्या यह डरावना नहीं है कि मॉडर्न पढ़ी-लिखी महिलाएं पतियों की जिंदगी के लिए करवाचौथ का व्रत रहती हैं ताकि जिंदगी को कुछ वैलिडटी मिल सके। भारत में विधवा होना भयानक स्थिति माना जाता है। क्या यह भयावह नहीं है कि 21वीं सदी में आधुनिक शिक्षित महिलाएं करवा चौथ व्रत (Karva Chauth fast) करती हैं ?  हम इस तरह बात कर रहे हैं?

आगे एक्ट्रेस ने कहा कि हम एक रूढ़िवादी समाज (Conservative Society)  की तरफ बढ़ रहे हैं। एक रूढ़िवादी समाज (Conservative Society) सबसे पहले अपनी महिलाओं पर शिकंजा कसता है। उन्होंने कहा कि इस दुनिया के सभी रूढ़िवादी समाज (Conservative Society)  की तरफ देख लें महिलाएं ही सबसे अधिक प्रभावित होती हैं। सऊदी अरब में महिलाओं के पास क्या स्कोप है? क्या हम सऊदी अरब (Saudi Arabia) की तरह बनना चाहते हैं? और हम बनेंगे क्योंकि यह बहुत सुविधाजनक है। कितनी ही महिलाएं हैं जो घर पर बिना पैसे के काम कर रही हैं। अगर आपको उन्हें पैसे देने पड़ें तो ये कौन करेगा? महिलाओं को उस स्थिति में मजबूर किया जाता है।  बता दें कि रतना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah ) जल्द ही तरुण तुडेजा की फिल्म धक धक में दिखाई देंगी। फिल्म में दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख और संजना सांघी भी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...