1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. National Film Awards: अजय देवगन और सूर्या को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार, यहां देखें पुरस्कार की लिस्ट 

National Film Awards: अजय देवगन और सूर्या को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार, यहां देखें पुरस्कार की लिस्ट 

कोलकाता में आज राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया. जिसमें इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दो अभिनेताओं को दिया गया है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: कोलकाता में आज राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Award) का ऐलान किया गया. जिसमें इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award for Best Actor) दो अभिनेताओं को दिया गया है.

पढ़ें :- Amausi Airport :21 अप्रैल से घरेलू फ्लाइटें नए टर्मिनल से भरेंगी उड़ान, तोड़ा जाएगा अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल

सर्वश्रेष्ठ एक्टर का पुरस्कार अजय देवगन को ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) के लिए और सूर्या को ‘सोरारई पोटरु’ (soararai potru) के लिए मिला। यह जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दी.

तानाजी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के साथ-साथ सबसे लोकप्रिय केटेगरी के फिल्म के लिए भी पुरस्कार मिला है.

आपको बता दें, अजय देवगन (Ajay Devgn) का जन्म 2 अप्रैल 1969 महाराष्ट्र के शहर मुंबई में हुआ है। उनका पालन-पोषण दिल्ली में एक पंजाबी परिवार ने किया था।

पढ़ें :- War 2 के सेट की सामने आई पहली तस्वीरें, लीक हुआ ऋतिक रोशन का लुक

वे मूल रूप से अमृतसर के रहने वाले थे, लेकिन बॉलीवुड से संबंध विकसित करने के बाद वे मुंबई आ गए। देवगन के पिता वीरू हिंदी फिल्म बिरादरी के लिए स्टंट कोरियोग्राफर थे।

यहां देखें पुरस्कार की लिस्ट 

  • शोभा थरूर श्रीनिवासन को फ़िल्म ‘रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल’ के लिए मिला बेस्ट नरेशन ‘वॉयस ओवर’ का अवॉर्ड
  • सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म- तुलसीदास
  • जूनियर सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म- कलर फोटो
  • सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्म- तिनकलाजछा निश्चयम
  • सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म- गोष्टा एक पैथानिची
  • सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म- डोलू
  • सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म- अविजत्रिक
  • सर्वश्रेष्ठ असमिया फिल्म- ब्रिज

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...