1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. National Herald Case: नेशनल हेराल्ड कार्यालय का एक हिस्सा सील, अब बिना परमिशन नहीं खुलेगा ताला

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड कार्यालय का एक हिस्सा सील, अब बिना परमिशन नहीं खुलेगा ताला

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर को सील कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ईडी के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना एजेंसी की अनुमति के सील किए हिस्से को नहीं खोला जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

National Herald Case:  नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर को सील कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ईडी के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना एजेंसी की अनुमति के सील किए हिस्से को नहीं खोला जाएगा।

पढ़ें :- कोर्ट में  ED ,बोली- अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब कर हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कर रहे हैं कोशिश

इसके साथ ही कांग्रेस मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल, नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के अधिकारी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ कर चुकी है। नेशनल हेराल्ड मनी लॉनड्रिंग केस में ईडी की ओर से कार्रवाई जारी है।

नेशनल हेराल्ड दफ्तर के 14 ठिकानों पर ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी की। बुधवार को एजेंसी के अधिकारियों ने नेशनल हेराल्ड दफ्तर के यंग इंडिा लिमिटेड के दफ्तर को सील किया। साथ ही निर्देशित किया है कि बिना अनुमति दफ्तर के उस हिस्से को खोला नहीं जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...