1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. National Herald Case: नेशनल हेराल्ड के कार्यालय फिर पहुंची ईडी, किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड के कार्यालय फिर पहुंची ईडी, किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फिर नेशनल हेराल्ड के कार्यालय पहुंच गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मेल भी किया था और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में मौजूद रहने को कहा था। इस बीच मल्लिकार्जुन खड़ेग की मौजूदगी में ईडी ने तलाशी शुरू कर दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

National Herald Case:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फिर नेशनल हेराल्ड के कार्यालय पहुंच गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) मेल भी किया था और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में मौजूद रहने को कहा था। इस बीच मल्लिकार्जुन खड़ेग की मौजूदगी में ईडी ने तलाशी शुरू कर दी है।

पढ़ें :- West Bengal Voting LIVE : पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर मारपीट; TMC ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

हालांकि, इसके अलावा किसी को भी नेशनल हेराल्ड के कार्यालय में जाने की अनुमति नहीं है। केवल पासपोर्ट ऑफिस में लोगों की अपॉइंटमेंट पर्ची देख कर अंदर जाने दिया जा रहा है। बता दें कि, मल्लिकार्जुन खड़ेग (Mallikarjun Kharge) को इसलिए समन दिया गया था कि वो यंग इंडियन के प्रमुख पदाधिकारी हैं।

इसको लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने आज राज्यसभा में कहा कि मुझे ईडी का समन मिला, उन्होंने मुझे दोपहर 12.30 बजे बुलाया। मैं कानून का पालन करना चाहता हूं, लेकिन जब संसद सत्र चल रहा हो तो क्या उनके लिए समन करना सही है? क्या पुलिस के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों का घेराव करना सही है?

हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे। बता दें कि, इससे पहले बुधवार शाम को ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यंग इंडिया के कार्यालय को सील कर दिया था। ईडी की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया था। कांग्रेस नेताओं ने इसका जमकर विरोध किया था।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा की 102 सीटों पर वोटिंग शुरू, पीएम मोदी बोले-इस बार मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...