1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. National Herald Case: सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ सकती है मुश्किलें, ईडी ने भेजा समन

National Herald Case: सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ सकती है मुश्किलें, ईडी ने भेजा समन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) ने उन्हें समन जारी किया है। सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी के समन के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम झुकेंगे नहीं और सामना करेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

National Herald Case: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) ने उन्हें समन जारी किया है। सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी के समन के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम झुकेंगे नहीं और सामना करेंगे।

पढ़ें :- विपक्ष आपसी लड़ाई में उलझा, यूपी की अस्सी सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा : स्वाती सिंह

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी खुद ईडी के कार्यालय जाकर सवालों का जवाब देंगी। इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, साजिश के तहत नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी ने नोटिस भेजा है।

लेकिन हम डरेंगे नही, झुकेंगे नही…. सीना ठोक कर लड़ेंगे। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु​ सिंघवी ने आरोप लगाया कि ईडी ने इस मामले को बंद कर दिया था लेकिन अब राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए भाजपा कठपुतली एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

 

पढ़ें :- उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है...सीएम केजरीवाल की रिमांड बढ़ने पर बोलीं सुनीता
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...