नौतनवा :: नगर में स्थित मार्डन ऐकडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि व समाजसेवी नन्दलाल जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर व रिवन काट कर किया।
शनिवार को स्कूल में लगे विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओ ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया साथ ही विद्युत ऊर्जा, चुंबकीय क्षेत्र और पवन चक्की के बारे में जानकारी दी।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने जेसीबी, लेपटॉप, स्मार्ट डस्टविन, वाटर साइकिल, सोलर सिस्टम, फ्री इलेक्ट्रिसिटी विद वाटर, एयर प्रेशर, एटीएम मशीन, टॉफी मशीन, स्मार्ट सिटी मॉडल, बबल मशीन, लिफ्ट मशीन, इलेक्ट्रिसिटी मोटर, वोल्केनो, हाईड्रोटेक आर्म प्रोजेक्टर, ऑर्गन यूनिवर्स, वाटर प्योरिफाई, मैग्नेटीक फीस, विंड मिल, ड्रोन, स्टेथेस्कोप, स्ट्रेक्चर ऑफ आई तथा अन्य कई मोडलों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा साइबर अपराधों के प्रति सचेत करने के मॉडल भी खूब सराहे गए ।
मुख्य अतिथि नन्दलाल जायसवाल,व्यवस्थापक देशदीपक पान्डेय और प्रधानाचार्य जितेश सिन्हा ने छात्र-छात्राओ द्वारा बनाये गये मॉडलाें का निरीक्षण किया व बच्चों के प्रयास की सराहना किया ।
इस मौके पर शिक्षक कपिल देव चौरसिया , डा. सत्य प्रकाश भारद्वाज, माधेश्वर पान्डेय ,सनी सिंह, विनोद जायसवाल , गजेन्द्र विक्रम शाही, अर्चना मिश्रा, राहुल सिंह, सुनिता सिंह, रक्षा थापा, और संजय कान्त त्रिपाठी, और अकाश वर्मा ने छात्र-छात्राओ का मार्गदर्शन किया।