नौतनवा महाराजगंज। महराजगंज जिले के परसा मलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगिना में संजय यादव नामक एक तस्कर सरगना के घर पर एसडीएम एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने आज सुबह छापेमारी कर दी । छापेमारी में भारी मात्रा में यूरिया खाद एवं कनाडियम बरामद किया गया। मौके पर तस्कर सरगना के कैरियर को हिरासत में भी लिया गया। जबकि तस्कर सरगना फरार होने में सफल हो गया ।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि एसएसबी कमांडेंट संजय प्रसाद के जरिए मुखबिर सूचना में संजय यादव पुत्र राम नारायण यादव के घर पर भारी मात्रा में रासायनिक खाद एवं कनाडियन मटर बरामद किया गया है।
इस सूचना पर एसडीएम एवं एसएसबीके असिस्टेंट कमांडेंट अनीश एवं पुलिस के जवानों को लेकर शनिवार को सुबह छापेमारी की गई जिसमें हजारों बोरी रासायनिक खाद एवं 350 बोरा कनाडियन मटर बरामद किया गया है। जिसे आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए थाने को सुपुर्द कर दिया गया।