नौतनवां :नौतनवां के राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी में शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव तथा एसडीएम प्रमोद कुमार द्वारा छात्र एवं छात्राओं को कोरोना रोधी टीका के प्रति जागरूक किया गया।
सीएमओ डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन विशेषज्ञों की टीम द्वारा बनाई गई है, इससे मानव जीवन पर कोई भी खतरा नहीं है।
ऐसे में विद्यालय के डॉयरेक्टर डॉ. शोभा राम साहू ने कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को भी कोरोना रोधी टीका लगवाने के प्रति प्रेरित करें।
इस दौरान अजीत प्रताप सिंह, छाया राठौर साहू, शनि श्रीवास्तव, प्रवीन सिंह, हरेंद्र प्रसाद, सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे।