1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NCR का पैसिफिक मॉल जो बना था देह व्यापार की मंडी, अब वहां के 7 मैनेजरों को भेजा गया जेल, 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR

NCR का पैसिफिक मॉल जो बना था देह व्यापार की मंडी, अब वहां के 7 मैनेजरों को भेजा गया जेल, 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR

एससीआर पैसेफिक मॉल (NCR  Pacific Mall) में बीते बुधवार शाम आठ स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापेमारी की थी। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को सात स्पा प्रबंधकों को जेल भेज (7 Managers Have Been Sent to Jail) दिया। पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ इस मामले में लिंक रोड थाने (Link Road Police Station) में मुकदमा दर्ज किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एससीआर पैसेफिक मॉल (NCR  Pacific Mall) में बीते बुधवार शाम आठ स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापेमारी की थी। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को सात स्पा प्रबंधकों को जेल भेज (7 Managers Have Been Sent to Jail) दिया। पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ इस मामले में लिंक रोड थाने (Link Road Police Station) में मुकदमा दर्ज किया है।

पढ़ें :- दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को आज ही कोर्ट में करना होगा सरेंडर, सारी याचिकाएं रद्द

पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटरों के 11 मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया। सभी आरोपी फरार हैं। बता दें कि बुधवार को पड़े छापे में पुलिस ने लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया था। अब सात प्रबंधकों को जेल भेज दिया गया है।

बुधवार को पुलिस ने महाराजपुर बार्डर स्थित पैसेफिक मॉल (Pacific Mall) में आठ स्पा एवं मसाज सेंटरों पर छापा मारा था। मौके से 99 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें 60 युवतियां और 39 युवक शामिल थे। देर रात तक चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने सात लोगों को जेल भेज दिया। जबकि 32 पुरुषों के चालान किए गए। 58 महिलाओं का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोग दिल्ली, गाजियाबाद तथा नोएडा के हैं। एक युवक नैनीताल का पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक टीएचए के स्पा सेंटरों पर अब लगातार निगरानी की जाएगी।

इन्हें भेजा गया जेल पुलिस के मुताबिक कुशाल कुमार, प्रीत कौर, सुभाष कुमार, रोहित, रेनू, रोहित और सुमित को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सभी स्पा सेंटरों के प्रबंधक हैं। जबकि 11 आरोपी फरार हैं। इनमें रिंकू, राजकुमार, दीप, विशाल, दीपक और मोहन, पिंटू, गौरव, साहिल, आशीष और राहुल हैं। यह सभी राज, स्वाधिका, हेवन, अरोमा, अरमान, रायल और रुद्रा स्पा एवं मसाज सेंटर के मालिक हैं।

भारी मात्रा में बरामद हुआ सामान पुलिस का कहना है कि पैसेफिक मॉल में आठ स्पा सेंटरों पर हुई छापेमारी में भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। गुरुवार को भी पुलिस सामान की गिनती में जुटी हुई थी। इस मामले को लेकर ट्रांस हिंडन के डीसीपी विवेक चंद यादव ने बताया कि सात आरोपियों को देह व्यापार में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

पढ़ें :- उदयनिधि स्टालिन को सनातन धर्म पर विवादित बयान मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, दी ये हिदायत

डिमांड पर विदेशी लड़कियों का भी होता था इंतजाम

पुलिस ने स्पा सेंटर से रजिस्टर और कुछ डायरी भी कब्जे में ली हैं। इन्हें देखा जा रहा है। जैसा पता चला है कि स्पा सेंटर पर ऑन डिमांड विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थीं। माना जा रहा है कि पुलिस को डायरी से और कुछ क्लू मिल सकते हैं। आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी और उत्तराखंड तक फैले बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इसका मास्टरमाइंड दूरदराज बैठकर ही मानव तस्करी का पूरा गिरोह संचालित कर रही थी।

ग्राहकों को बताया जाता था पैकेज

पुलिस की जांच में सामने आया है कि स्पा सेंटर में ग्राहकों को अंदर जाने के बाद पैकेज बताए जाते थे। स्पा सेंटर में तीन हजार रुपये से पांच हजार रुपये तक का पैकेज था। पैकेज के बाद ग्राहक के पसंद आने पर वह भुगतान कराकर आधे से एक घंटे के लिए भेज देते थे। पुलिस की जांच में आया है कि दिल्ली से सटे बार्डर पर स्थित स्पा सेंटर में स्थानीय के साथ साथ दूसरे जिले और राज्य के लोग भी आते थे।

पढ़ें :- अवैध खनन के मामले में अखिलेश यादव को CBI ने थमाया नोटिस, बतौर गवाह 29 फरवरी को हों पेश
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...