Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Neem : चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए नीम है बहुत फायदेमंद, करती है झुर्रियों को कम

Neem : चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए नीम है बहुत फायदेमंद, करती है झुर्रियों को कम

By अनूप कुमार 
Updated Date

Neem : हरे भरे पेड़ नीम का  धार्मिक महत्व बहुत है। इसके औषधीय महत्व भी है। शरीर और सेहत के नीम का बहुपयोगी इस्तेमाल है। नीम (Neem for face) त्वचा को निखारने में मदद करती। इससे काले धब्बे, रेडनेस, महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम किया जा सकता है। नीम का इस्तेमाल आमतौर पर मुंहासों के इलाज के लिए किया जाता है।अइये जानते है चेहरे की रंग बढाने के नीम किस प्रकार से नीम का उपयोग करना चाहिए।

पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू

नीम और एलोवेरा का फेस पैक आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा। इसके लिए 1 चम्मच नीम पाउडर और ताजा एलोवेरा जेल लें। सबसे पहले एक बाउल में सामग्री को मिलाएं और पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर त्वचा की मसाज करते हुए ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। नीम मुंहासों से लड़ता है, रूसी को कम करता है, महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करता है।

Advertisement