Neem Oil : आज के जमाने में कम उम्र में ही बालों से संबंधित समस्याएं सामने आ रहे है।बालों में से जुड़ी एक प्रमुख समस्या लोगों को बहुत परेशान करती है। डैंड्रफ (Dandruff) बालों की एक बहुत ही परेशान करने वाली समस्या है।
बाजार में मिलने वाले एंटी डैंड्रफ शैंपू को लोग केमिकल की वजह से कम इस्तेमाल कर रहे है। बालों में डैंड्रफ से निजात पाने के लिए नीम के तेल (Neem Oil) वर्षों पहले से उपयोग में लाया जा रहा है। नीम का तेल बालों के लिए बहुत ही उपयोगी ।
पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू
नीम का तेल और नींबू का रस
एक नींबू लें और इसे आधा काट लें. आधे नींबू का रस निकाल लें और ताजा नींबू के रस को 2-3 टेबल स्पून नीम के तेल में मिला लें। इसे एक साथ मिलाएं और इसका इस्तेमाल स्कैल्प की अच्छी तरह से मसाज करने के लिए करें। माइल्ड शैम्पू से धोने से पहले इसे 30-40 मिनट के लिए स्कैल्प पर लगा रहने दें। हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।