फेमस एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) और एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट लविंग कपल्स (most loving couples) में से एक हैं। दोनों एक साथ हमेशा जबरदस्त बॉन्डिंग बनाते हैं। आज इंडस्ट्री के इस मशहूर कपल की सालगिरह है। 10 मई को कपल अपनी चौधी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट (anniversary celebration) कर रहा है।
Neha- Angad Wedding Anniversary: फेमस एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) और एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट लविंग कपल्स (most loving couples) में से एक हैं। दरअसल बीते दिन दोनों की चौथी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट (anniversary celebration) थी। आपको बता दें, इस मौके पर अंगद बेदी ने खास वीडियो शेयर कर पत्नी नेहा के लिए खास पोस्ट लिखा है।
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अंगद बेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर नेहा धूपिया संग शादी की तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ”हैप्पी 4 साल मिस्ट्रेस बेदी!! 10 मई 2018-2022 चार साल बंदा अंदर हुआ था, आज भी अंदर ही है!! विवाह से पहले पैसे भी नहीं थे.. न ही खर्चे थे.. लेकिन फिर..तुम भी नहीं थे..न ही मेहर थी न ही गुरिक। सब कुछ बढ़ा इन चार सालों में। बस खर्चे कम करो।”
View this post on Instagram
पढ़ें :- Mahakumbh 2025: भोजपुरी एक्टर ‘निरहुआ’ पहुंचे महाकुंभ, पवित्र संगम में लगाई आस्था की डुबकी
एक्टर ने आगे लिखा- ”चुटकुले के अलावा आपने मुझे बहुत कुछ दिया है और इस अद्भुत घर को एक साथ रखा है। आपके साथ समय बिताना हमेशा सबसे खास एहसास होता है.. लड़ना..चिल्लाना..रोना..सब कुछ है !! मुझे पता है कि तुम मेरी पीठ हो और मैं तुम्हारी। आइए प्लान न बनाएं… पानी की तरह बनें और अपनी शेप और फॉर्म खोजते हैं।
View this post on Instagram
जीवन को पूरी तरह से जीना है। वाहेगुरु मेहर करे। @नेहा धूपिया.” एक्टर के इस पोस्ट पर नेहा धूपिया ने रिप्लाई करते हुए कमेंट में लिखा- ”My love ❤️ I love you, हम को हैप्पी एनिवर्सरी @angadbedi,’ इसके अलावा नेहा धूपिया ने अपने पति के लिए अपने इंस्टाग्राम पर भी खास पोस्ट किया। उन्होंने अंगद संग बिताए खास पलों का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ”4 साल.. दो बच्चे और हमेशा के लिए साथ #happyanniversary मेरे प्यार @angadbedi ♥️’।’