नई दिल्ली: सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ के वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं। नेहा कक्कड़ के वीडियो आते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं. हाल ही में सिंगर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
आपको बता दें, इस वीडियो में नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ की जोड़ी खूब धमाल मचाती नजर आ रही है. वीडियो में नेहा कक्कड़ अपने भाई के साथ मिलकर ‘आंख मारे ‘ गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं।
वीडियो में नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के एक्सप्रेशंस फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं। सिंगर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें, हाल ही में नेहा कक्कड़ और सन्नी कौशल का नया सॉन्ग ‘तारों के शहर’ रिलीज हुआ है। इस गाने में दोनों की जोड़ी काफी जबरदस्त लग रही है। यह गाने आते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा था।