नई दिल्ली: बेहतरीन सिंगर नेहा कक्कड़ आज अपनी आवाज से सबके दिलों पर राज करतीं हैं। लेकिन अगर हम इनकी पर्सनल लाइफ के बारे मे बात करेंगे तो इनकी लव लाइफ काफी चर्चाओं मे रही है। दरअसल, बीते साल ये खबर आयी थी कि वह आदित्य नारायण के साथ शादी करने जा रही हैं। हालांकि वो तो केवल इंडियन आइडल की टीआरपी के लिए किया गया था।
आपको बता दें, अब नेहा की शादी फाइनल हो चुकी है नेहा कक्कड़ एक खास रिश्ते में हैं और जल्द शादी भी करेंगी। ये हम नहीं बल्कि खुद नेहा कक्कड़ का ये इंस्टाग्राम पोस्ट बोल रहा है।
कुछ दिन पहले नेहा के शादी की खबर सामने आयी थी। बताया गया था कि वह पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी करने जा रही है।
अब इस पर खुद तय की मुहर लगा दी है नेहा कक्कड़ ने। नेहा वे अपनी और रोहनप्रीत की एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है। इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर के साथ नेहा ने लिखा है तुम मेरे हो।
इसी से ये तय बताया जा रहा है कि नेहा ने रोहनप्रीत के साथ अपने रिश्ते की खबर को हकीकत में साबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों का रोका भी हो चुका है। इसकी भी कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं। चलिए फिर आपको दिखाते हैं इस प्यारी जोड़ी की ये खास तस्वीरें।