नई दिल्ली: सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह फैंस के पसंदीदा कपल में से एक हैं। बीते साल 26 अक्टूबर को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी से जुड़ा एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें नेहा कक्कड़ लाल जोड़े में गाना गाती नजर आ रही हैं।
बता दें, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी के वीडियो इंटरनेट पर छा गए थे। दोनों ने अपनी शादी में खूब धमाल मचाया था। वहीं, इस वीडियो में सिंगर नेहा ‘कलंक नहीं, इश्क है’ गाना गाती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ की आवाज सुन वहां मौजूद लोग खुशी से तालियां बजाने लगते हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- 'सइयां जी' गाने पर झूमती नजर आई Neha Kakkar, VIDEO हो रहा तेजी से वायरल...
नेहा के वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो हर किसी को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि हाल ही में रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने अपनी पहली लोहड़ी सेलिब्रेट की है। इससे जुड़ी फोटो भी उन्होंने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की थी।