1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Neha Singh Rathore Songs: ‘यूपी में का बा…’ ही नहीं नेहा राठौर के ये गाने भी खूब हुए हिट

Neha Singh Rathore Songs: ‘यूपी में का बा…’ ही नहीं नेहा राठौर के ये गाने भी खूब हुए हिट

Neha Singh Rathore Songs: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उनका गाना 'यूपी में का बा' (Up mein ka ba) खूब वायरल हो रहा है। इस गाने को लेकर कुछ लोग उन पर निशाना भी साध रहे हैं। हालांकि, बिहार चुनाव के दौरान भी नेहा राठौर का कुछ ऐसा ही गाना सामने आया था,​ जिसके बाद वो खूब सुर्खियों में छाई हुईं थीं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Neha Singh Rathore Songs: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उनका गाना ‘यूपी में का बा’ (Up mein ka ba) खूब वायरल हो रहा है। इस गाने को लेकर कुछ लोग उन पर निशाना भी साध रहे हैं। हालांकि, बिहार चुनाव के दौरान भी नेहा राठौर का कुछ ऐसा ही गाना सामने आया था,​ जिसके बाद वो खूब सुर्खियों में छाई हुईं थीं।

पढ़ें :- सीएम योगी बोले- औरंगजेब के सनातन धर्म को मिटाने के अभियान में पहली चुनौती गुरु तेग बहादुर महाराज से मिली

आज हम आपको बताएंगे कि नेहा राठौरा का ‘यूपी में का बा’ (Up mein ka ba) ही नहीं कई ऐसे गाने भी हैं जो खूब सुने जाते हैं। बता दें कि, नेहा राठौर अपने अंदाज में गाने के लिए पहचानी जाती हैं। आईए आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनके कुछ गानों के बारे में…

1.’यूपी में का बा’ 

2. सइया के दिल्ली में बा नोकरिया

पढ़ें :- 15 अगस्त को मुरादाबाद जनपद के 5 ग्राम प्रधानों को दिल्ली के लाल किले से किया जाएगा सम्मानित

3. बेरोजगारी के आलम में थरिया पीटत बानी

4.खेतवा धई दा रेहन बलम परधानी लड़ब

पढ़ें :- ‘धड़क 2’ को लेकर करण जौहर ने किया  बड़ा खुलासा ,   कहा सेंसर बोर्ड ने फिल्म के विषय में .......

5. पांचै बरस में धनवान हो, गांव के परधान जी

6.पियवा बारेले चिलम से चिनगारी सखिया… धरोहर ( लोकगीत )

 

 

पढ़ें :- पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के तरफ से लखनऊ जेल से भेजे 26 केस कोर्ट में दर्ज 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...