मुंबई: मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक है। आपको बता दें, नेहा उनकी रोहनप्रीत सिंह के साथ तस्वीरें वायरल होती हैं तो कभी वीडियो। वहीं अब नेहा ने रोहनप्रीत सिंह के साथ हुई रोका सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नेहा कक्कड़ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ ‘नेहू दा व्याह’ वीडियो कल रिलीज हो रहा हो। तब तक मेरे फैंस और ‘नेहूप्रीत’ के चाहने वालों के लिए एक छोटा सा तोहफा। आई लव यू रोहनप्रीत और परिवार… शुक्रिया मिसेज एंड मिस्टर कक्कड़ मतलब मम्मी-पापा इस प्यारी सी सेरेमनी के लिए।’ नेहा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
वहीं इससे पहले नेहा ने राइजिंग स्टार फेम रोहनप्रीत सिंह के साथ एक और वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने बताया कि यह वह दिन था जब रोहनप्रीत ने पहली बार अपने मम्मी-पापा से मिलवाया था।