नई दिल्ली: पंजाबी और बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अब शादी के बंधन में बंध चुकीं हैं। जी हाँ, नेहा ने शादी कर ली है और यह शादी उन्होंने रोहनप्रीत संग की है। उनकी शादी के कई वीडियो और फोटोज इस समय तेजी से वायरल हो रहे हैं।
हाल ही में नेहा ने एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ‘We the #Sabyasachi Couple Loving our own song #NehuDaVyah #NehuPreet #ReelItFeelIt’ इसमें वह गाना गाते हुए दिखाई दे रहीं हैं। आप देख सकते हैं वह नेहु दा व्याह गाना गा रहीं हैं।
वैसे इसके अलावा उन्होंने अपने रिसेप्शन के भी फोटोज को शेयर किया है जो बेहतरीन हैं। इनमे वह लाल ड्रेस में दिख रहीं हैं।
आप देख सकते हैं इसमें वह लाल जोड़े में बेहतरीन लग रहीं हैं। वैसे नेहा की शादी से पहले उनका गाना आया था जिसका नाम था नेहु दा व्याह। वहीं पहले ऐसा लग रहा था जैसे वह अपने गाने के प्रमोशन में लगी हैं लेकिन बाद में उन्होंने सच में शादी कर ली।
View this post on Instagram
पढ़ें :- नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के सामने गाया कलंक नहीं इश्क है ये बादल पिया, देखें VIDEO
वैसे अपने रिसेप्शन में उन्होंने केक भी कट किया जिसका वीडियो भी इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। यह केक कटिंग उन्होंने अपने ससुराल में किया जो बेहतरीन रहा। पंजाब में भी नेहा ने अपनी शादी का रिसेप्शन दिया और यह वीडियो वहीं का है।