1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल:पार्टी अधिवेशन को लेकर बुटवल पहुचे पूर्व पीएम केपी ओली

नेपाल:पार्टी अधिवेशन को लेकर बुटवल पहुचे पूर्व पीएम केपी ओली

पार्टी अधिवेशन को लेकर बुटवल पहुचे पूर्व पीएम केपी ओली

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: पार्टी के पहले सत्र अधिवेशन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर से सटे रूपनदेही जिले के बुटवल पहुचे जहाँ उनका भव्य स्वागत हुआ।

पढ़ें :- IAS Transfer: एक दर्जन आईएएस अफसरों के हुए तबादले, कई जिलों के डीएम बदले

शनिवार की दोपहर बुटवल के रामनगर स्थित इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में लुम्बिनी प्रदेश के पहले सत्र अधिवेशन की शुरूआत शुरू हुई.जिसमें सीपीएन यूएमएल के केंद्रीय अध्यक्ष के.पी शर्मा ओली ने भव्य समारोह के बीच सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में यूएमएल के उपाध्यक्ष बिष्णुप्रपाद पौडेल, युवराज ग्यावली, प्रदीप ग्यावली, सचिव गोकर्ण बिस्सा, छवि लाल विश्वकर्मा और प्रांतीय प्रभारी पद्मा आर्यल , पोलित ब्यूरो सदस्य, केंद्रीय सदस्य, अधिकारी और केंद्रीय आयोग के सदस्य भी उपस्थित थे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं। यूएमएल ने मंच पर मेहमानों को नहीं रखने का फैसला किया, इसलिए सम्मेलन के दौरान सभी दर्शक गैलरी में बैठे रहे। सम्मेलन से पहले सुबह और वक्ता के भाषण के दौरान बुटवल समेत आसपास के इलाकों से झांकियां निकाली गईं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...