HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. नई Maruti Alto भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होगी इसकी कीमत

नई Maruti Alto भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होगी इसकी कीमत

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय ऑल्टो हैचबैक की नई पीढ़ी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस कार के अगले वर्ष लॉन्च होने की संभावना है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय ऑल्टो हैचबैक की नई पीढ़ी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस कार के अगले वर्ष लॉन्च होने की संभावना है।

पढ़ें :- Renault Triber और Kiger का MY 2025 एडिशन भारत में लॉन्च, जानें ताजा अपडेट

2022 मारुति ऑल्टो में 769cc का 3-सिलेंडर युक्त नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो वर्तमान पीढ़ी पर भी ड्यूटी करता है। यह गैसोलीन यूनिट 48bhp की अधिकतम शक्ति और 69Nm का टार्क जेनरेट करती है।

फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अफवाह है कि इस कार के साथ निर्माता फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ सुजुकी की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक की पेशकश कर सकती है।

वहीं गियरबॉक्स में मैन्युअल और एएमटी के बीच विकल्प मौजूद होगा। यह एक नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चारों पावर विंडोज और कीलेस एंट्री से भी लैस हो सकता है। स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में डुअल एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) और ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर शामिल होंगे।

2022 मारुति ऑल्टो के नए डिजाइन वाले ग्रिल, हेडलैंप और बंपर के साथ आने की संभावना है साथ ही रियर प्रोफाइल को रिडिजाइन किए गए टेललैंप्स के साथ रिवाइज किया जा सक​ता है।

पढ़ें :- नीरज चोपड़ा ने Audi RS Q8 Performance को किया लॉन्‍च,इसको Lamborghini, Mercedes से मिलेगी कड़ी चुनौती

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...