1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. New Note Bundle : शादी में उड़ाने के लिए 10-20 रुपये के चाहिए नए नोट, तो इस वेबसाइट से फटाफट करें बुक

New Note Bundle : शादी में उड़ाने के लिए 10-20 रुपये के चाहिए नए नोट, तो इस वेबसाइट से फटाफट करें बुक

New Note Bundle : इस समय देश में शादियों का सीजन चल रहा है। शादी समारोह में कई तरह की परंपरा होती है। इसमें आजकल लोग स्‍वागत के लिए नोट उड़ाते हैं। अब अगर ये नोट पुराने और फटे हुए हो तो मजा नहीं आता है। इसके अलावा शादी में कई बार शगुन के तौर पर भी पैसे दिए जाते हैं। ऐसे में लोगों को नए और फ्रेश नोट की जरूरत होती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

New Note Bundle : इस समय देश में शादियों का सीजन चल रहा है। शादी समारोह में कई तरह की परंपरा होती है। इसमें आजकल लोग स्‍वागत के लिए नोट उड़ाते हैं। अब अगर ये नोट पुराने और फटे हुए हो तो मजा नहीं आता है। इसके अलावा शादी में कई बार शगुन के तौर पर भी पैसे दिए जाते हैं। ऐसे में लोगों को नए और फ्रेश नोट की जरूरत होती है। इसके लिए कई लोग अलग-अलग तरह से नए नोट की जुगाड़ लगाते हैं। कई लोगों की पहचान बैंक में होती है तो वे लोग नए नोट ले भी आते हैं। आज हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं। जिससे आपको किसी से पहचान की जरूरत नहीं है। बस एक वेबसाइट पर जाइए और ऑर्डर कर दीजिए।

पढ़ें :- Umesh Pal Murder Case: अतीक पर बड़ी कार्रवाई, दफ्तार पर छापेमारी में मिली नोटों की गड्डियां, पिस्टल और तमंचा को जखीरा भी बरामद

इस वेबसाइट से मिलेंगे नोट के बंडल

अगर आप शादी में शगुन के लिए या स्‍वागत के लिए 10, 20 या 50 रुपये के नोट प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आपको कहींं भी किसी से मदद मांगने की जरूरत नहीं है। इस तरह के फ्रेश नोट के बंडल आजकल ऑनलाइन भी बिक रहे हैं। आप यहां अपना ऑर्डर बुक कर सकते हैं। आज हम आपको ऑनलाइन इन नोट को खरीदने की वेबसाइट के बारे में बताएंगे और इस आर्डर को कैसे बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

ऐसे खरीदे फ्रेश नोट के बंडल

इन बंडल को खरीदने के लिए आपको https://www.collectorbazar.com इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

पढ़ें :- अब तक योगी की पुलिस खाली हाथ, अतीक की बीवी और बेटे को जमीन खा गई या आसमान निगल गया? पुलिस फोर्स ज़बरदस्त दवाब में

यहां आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

इसके बाद आप 10 रुपये, 20 रुपये या 50 रुपये के बंडल सेलेक्‍ट कर लें और उसे कार्ट में उाल दें।

इसके बाद आपको अपना नाम और पता दर्ज करना होगा।

इसके बाद आप पेमेंट कर, इसे बुक कर सकते हैं।

पढ़ें :- आखिर कहां गया अमृतपाल? चार दिनों बाद भी पुलिस नहीं कर पाई गिरफ्तार, सामने आई एक और सीसीटीवी फुटेज
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...