नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले रिलीज हुई सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘साहो’ का सॉन्ग Psycho Saiyaan गाने के बाद चर्चा में आईं यंग और टैलंटेड सिंगर ध्वनि भानुशाली बेहद स्टाइलिश भी हैं। ध्वनि सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
ध्वनि भानुशाली के सिंगल को 50 करोड़ बार देखे जाने का ये रिकॉर्ड सिर्फ चार महीने में बना है। इस कामयाबी से उत्साहित ध्वनि कहती हैं, ‘मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि मेरा सिंगल वास्ते इतना बड़ा हिट हो चुका है।
मेरे पास फैंस के लगातार संदेश आ रहे हैं और सब हमारे इस प्रयास की खूब तारीफ कर रहे हैं। मैं इस सिंगल के वीडियो निर्देशक राधिका मैम और विनय सर की शुक्रगुजार हूं, साथ ही तनिष्क बागची का भी मैं धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे ये मुकाम हासिल करने में मदद की।’
सिंगिंग के अलावा ध्वनि की रुचि मॉडलिंग में भी रही है। साल 1998 में जन्मीं ध्वनि रैंप और प्रॉडक्ट्स के लिए भी मॉडलिंग कर चुकी हैं।
ध्वनि ने अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया है जो लोगों के बीच काफी पॉप्युलर है। इस समय ध्वनि के यूट्यूब चैनल के लगभग 10 लाख 7 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और लाखों लोग उनके विडियोज को देखते हैं।