नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक और शानदार ऑफर पेश किया है। जियो यूजर्स के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं जिसमें पहला प्लान 297 रुपये वाला है जबकि दूसरा 594 रुपये का है। बता दें कि ये नए प्लान्स प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इन प्लान्स के तहत यूजर्स को हर दिन 500MB 4G डेटा मिलेगा साथ ही अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।
मिलेंगे ये फायदे
- इन पैक्स के साथ यूजर्स को टोटल 300 एसएमएस मिलेंगे जो फ्री होंगे।
- 297 रुपये के पैक की वैलिडिटी 84 दिन होगी और इसमें टोटल 42GB डेटा मिलेगा, हर दिन 0.5GB डेटा मिलेगा, अगर पूरा डेटा यूज कर लिया है तो इसके बाद 64kbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता रहेगा।
- दूसरा पैक 594 रुपये का है– इस प्लान के तहत कस्टमर्स को टोटल 84GB डेटा मिलेगा, इसकी वैलिडिटी 168 दिन की होगी। इस पैक में भी हर दिन कस्टमर्स 0.5GB ही डेटा यूज कर पाएंगे। डेटा खत्म होने पर 64kbps की स्पीड से ब्राउजिंग कर पएंगे।