1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुजफ्फरनगर की धरती से पांच सितंबर को होगा नई क्रांति का ऐलान : राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर की धरती से पांच सितंबर को होगा नई क्रांति का ऐलान : राकेश टिकैत

यूपी और पंजाब विधानसभा चुनाव में कूदने के लिए किसान संगठनों ने भी कमर कस चुके हैं। यह संकेते सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसान नेताओं के चुनाव लड़ने का विकल्प खुला रखा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। यूपी और पंजाब विधानसभा चुनाव में कूदने के लिए किसान संगठनों ने भी कमर कस चुके हैं। यह संकेते सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसान नेताओं के चुनाव लड़ने का विकल्प खुला रखा है।

पढ़ें :- राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'तिहाड़ जेल केजरीवाल के लिए बनी यातना गृह'

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सितंबर माह में एक बैठक मुजफ्फरनगर होगी। वहीं से आगे की रणनीति तय होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास 2 महीने का वक्त है, किसानों से बातचीत कर ले। उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब से किसान आएंगे। वहीं पर आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।

राकेश टिकैत ने कहा कि महापंचायत से पहले अगस्त सरकार बातचीत करना चाहती है। उसके दिमाग में कुछ है तो उसकी तैयारी कर सकती है। उन्होंने कहा कि यह पंचायत संयुक्त किसान मोर्चा की होगी, भारतीय किसान यूनियन की नहीं और यह पंचायत की तारीख 5 सितंबर रखी गई है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम तो बड़ी पंचायत करेंगे। आगे की बात संयुक्त किसान मोर्चा करेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद एक चैप्टर खत्म हो जाएगा और आगे की चैप्टर की बात मुजफ्फरनगर की जमीन से तय होगा। महापंचायत के सियासी मतलब के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि पता नहीं क्या मतलब रहेगा? हम सभी रणनीति अभी कैसे बता दें?

‘जो वोट देते हैं, वह चुनाव लड़ें इसमें गलत क्या’

पढ़ें :- DGCA New Rule : एक ही पीएनआर पर बच्चों को फ्लाइट में मिलेगी अलग सीट, Air Passenger को मिली सुविधा

राकेश टिकैत ने किसान नेताओं के चुनाव लड़ने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि चुनाव लड़ना क्या कोई गलत है, हम क्या वोट नहीं देते और अगर जो वोट देते हैं। वह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उसमें गलत क्या है। वह चुनाव लड़ सकते हैं।

हालांकि राकेश टिकैत ने साफ किया कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा। भारतीय किसान यूनियन को लेकर आगे की क्या रणनीति रहेगी? उसका अभी पता नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने फिर से ट्रैक्टर की बात की है और इस बार नया ट्रैक्टर होगा, नए बंपर के साथ ज्यादा मजबूत होगा और पता नहीं हम कहां जाएंगे।

दिल्ली जाने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि अगर संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली जाने की कॉल देगा तो वहां भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर पर तो हम 87 से दिल्ली जा रहे हैं। वहां जाते रहते हैं और यह किसान का साधन है। हम उसे ट्रैक्टर कहेंगे। उन्होंने कहा कि हम उसे टैंक कहेंगे, हम उसे एसी बस कहेंगे, उस पर क्या ऐतराज़ है।

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का साधन ट्रैक्टर है और अगर ट्रैक्टर सामने है। तो वह किसी और का नहीं सुनता है। उन्होंने कहा कि जब ट्रैक्टर साथ में है तो फिर तूफान मेल है फिर और किसी की नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर से सितंबर में नई क्रांति की शुरुआत होगी और नया चैप्टर शुरू होगा।

पढ़ें :- कांग्रेस पार्टी ने पूर्व स्पीकर मीरा कुमार के बेटे डॉ. अंशुल अविजीत को पटना साहिब से दिया टिकट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...