1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Covid update : कोरोना से राहत की खबर, संक्रमण दर में लगातार हो रही कमी

Covid update : कोरोना से राहत की खबर, संक्रमण दर में लगातार हो रही कमी

राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 11 दिन में संक्रमण दर में 50 फीसदी से अधिक की कमी आई है। दिल्ली की एक बड़ी आबादी ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुकी है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Covid update : राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 11 दिन में संक्रमण दर में 50 फीसदी से अधिक की कमी आई है। दिल्ली की एक बड़ी आबादी ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुकी है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, 25 अप्रैल को करेंगे नामांकन : रामगोपाल यादव

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,  पांच जनवरी को यह 10 फीसदी के आंकड़े को पार कर 11.8 प़्रतिशत दर्ज हुई, जबकि 10 जनवरी को यह 25 फीसदी तक पहुंच गई थी। 13 जनवरी को अब तक के सबसे अधिक 28 हजार 867 मामले मिलने पर संक्रमण दर 29.21 फीसदी थी।

आपको बता दें, वही देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,55,874 नए मामले आए, वहीं 2,67,753 रिकवरी हुईं तथा 614 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है। देश में अबतक 4,90,462 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 3,70,71,898 लोगों ने कोरोना को हराया है। देश में अभी कोरोना के 22,36,842 (सक्रीय मामले) मरीज हैं। वही बात यदि कोरोना टेस्टिंग की करें तो बीते 24 घंटे में 16,49,108 कोरोना टेस्ट हुए। अबतक देश में 71.88 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।

वही भले ही कोरोना के मामले कम सामने आए हों मगर इस समय ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन से इंदौर में खौफ है। यहां 6 बच्चों सहित 12 रोगियों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इंदौर में ओमिक्रॉन के साथ अब इसके सब वैरिएंट BA.1 तथा BA.2 के केस सामने आए हैं। शहर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 के 12 रोगी मिले हैं। इनमें 6 बच्चे भी हैं। BA.2 स्ट्रेन सबसे अधिक रफ़्तार से फैलता है। इसका संक्रमण मरीज के फेफड़ों को सबसे अधिक प्रभावित करता है। नए रोगियों के फेफड़ों में भी 5% से 40% तक इंफेक्शन पाया गया है।

पढ़ें :- रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप के ठिकानों पर ED का छापा, निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...