टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'फूंक ले' को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। निया ने कुछ दिनों पहले अपना इस सॉन्ग को 'बिग बॉस' के स्टेज पर प्रमोट (Promoted on the stage of 'Bigg Boss') किया था। इसके बाद वह एक पान-बीड़ी की दुकान पर इसे प्रमोट करती नजर आई थीं।
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपने लेटेस्ट सॉन्ग ‘फूंक ले’ को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। निया ने कुछ दिनों पहले अपना इस सॉन्ग को ‘बिग बॉस’ के स्टेज पर प्रमोट (Promoted on the stage of ‘Bigg Boss’) किया था। इसके बाद वह एक पान-बीड़ी की दुकान पर इसे प्रमोट करती नजर आई थीं।
अब एक्ट्रेस ने ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स (auto rickshaw drivers) संग डांस करते हुए इस सॉन्ग को प्रमोट करने का प्रयास किया है। निया शर्मा मुंबई की सड़कों पर रिक्शा वालों संग इस गाने पर डांस करती नजर आई हैं।
इस दौरान का एक्ट्रेस का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। ब्लैक टाइट्स और व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ निया ने ब्लैक पेंसिल हील्स कैरी की हुई हैं। बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप से अपने लुक का कम्प्लीट किया हुआ है। आंखों पर काला चश्मा लगाकर निया ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स संग अपने लेटेस्ट सॉन्ग ‘फूंक ले’ पर थिरकती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- मनोरंजन इंडस्ट्री शोक में डूबी, बीजेपी सांसद व भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने लिखा भावुक पोस्ट
पीछे खासी और व्हाइट ड्रेस में ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स (auto rickshaw drivers) दिखाई दे रहे हैं. बस फिर देर किस बात की थी, निया शर्मा अपने इस स्टंट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गईं।
एक यूजर ने लिखा, “कॉमेडी रोड शो चल रहा है क्या?” एक और यूजर ने लिखा, “मिनी राखी सावंत.” इसके अलावा कई यूजर्स ने लिखा Urfi javed ki Ammi Nia sharm।
पढ़ें :- Grammy Awards 2023: रिकी केज ने तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर बनाया इतिहास, विरासत में मिला संगीत
View this post on Instagram