भोजपुरी कपल पिछले कई दिनों से यश कुमार-निधि झा अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए थे और फाइनली ये कपल 2 मई को शादी के बंधन में बंध चुका है। निधि और यश की वेडिंग फोटोज अब इंटरनेट पर लोगों का खूब अटेंशन खींच रही हैं।
Nidhi jha Anjana Singh Wedding: भोजपुरी कपल पिछले कई दिनों से यश कुमार-निधि झा (Yash Kumar-Nidhi Jha) अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए थे और फाइनली ये कपल 2 मई को शादी के बंधन में बंध चुका है। निधि और यश की वेडिंग फोटोज अब इंटरनेट पर लोगों का खूब अटेंशन खींच रही हैं।
यश कुमार (Yash Kumar) और निधि झा (Nidhi Jha) की शादी मुंबई के निजी होटल में हिंदू रिति-रिवाज (Hindu customs) से हुई है। शादी की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने अपने भाईयों के साथ मंडप में एंट्री मारी। इस दौरान निधि झा मैरून लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं। नाक में नथ, हैवी जूलरी और मांग टीका और हाथों में कलीरे यश की दुल्हन के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video-‘गुलाबी शरारा’ पर टीचर ने किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- हमें भी इस स्कूल में चाहिए एडमिशन
वहीं निधि के दूल्हे राजा ऑफ व्हाइट शेरवानी के साथ मैरून शॉल और सिर पर दूल्हे की पगड़ी पहने परफेक्ट ग्रूम लग रहे हैं। एक साथ कपल की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। स्टेज पर लवबर्ड कैमरे के सामने परफेक्ट पोज दे रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Jayaram Engagement: कालिदास जयराम की बहन मालविका जयराम ने इस शख्स से रचाई शादी, देखें इनसाइड वीडियो
बता दें, यश कुमार और निधि झा ने इसी साल फरवरी में सगाई की थी। यह यश कुमार की दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी एक्ट्रेस अंजना सिंह के साथ हुई थी। वहीं, निधि झा की ये पहली शादी है। फैंस कपल को शादी के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं।
View this post on Instagram