कुछ दिन पहले ही भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस निधि झा उर्फ लूलिया (Nidhi Jha Luliya) ने यश कुमार संग सात फेरे लिए। शादी करने के बाद हनीमून पर गईं इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ऐसा लाइव वीडियो अपलोड कर दिया कि लोगों का ध्यान उनके गले पर बने लव बाइट की ओर गया।
Nidhi Jha Yash Kumar Honeymoon Video: कुछ दिन पहले ही भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस निधि झा उर्फ लूलिया (Nidhi Jha Luliya) ने यश कुमार संग सात फेरे लिए। शादी करने के बाद हनीमून पर गईं इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ऐसा लाइव वीडियो अपलोड कर दिया कि लोगों का ध्यान उनके गले पर बने लव बाइट (love Bites) की ओर गया।
एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते चर्चा में आ गया। निध झा उर्फ लूलिया (Nidhi Jha Luliya) ने 2 मई को शादी की। शादी के बाद निधि हनीमून के लिए पति यश के साथ मालदीव (Maldives) गईं।
मालदीव से एक्ट्रेस सोशल मीडिया (actress social media) पर लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं जिसमें एक्ट्रेस जमकर समंदर की लहरों संग मस्ती करते हुए दिखाई दीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने बेडरूम से ऐसा लाइव वीडियो शेयर किया कि वीडियो में उनकी बातों से ज्यादा फैंस का ध्यान एक्ट्रेस के गले पर जाकर अटक गया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Dinesh Phadnis heart attack: CID एक्टर फ्रेडरिक्स को पड़ा दिल का दौरा, वेंटिलेटर सपोर्ट पर लड़ रहे ज़िंदगी की जंग
निधि झा (Nidhi Jha) का इंस्टाग्राम लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में निध झा ने फैंस को मालदीव का नजारा दिखाया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने वीडियो में बताया कि मालदीव में बारिश हो रही है। खास बात है कि निधि ने इस वीडियो को अपने बेडरूम से शूट कर रही थीं। वीडियो में एक्ट्रेस ग्रीन कलर का आउटफिट पहने दिखीं। खास बात है कि एक्ट्रेस ने इस वीडियो में अपने पति यश कुमार से भी लोगों को मिलवाया। इस लाइव शो के दौरान एक्ट्रेस के गले पर पड़े लब बाइट की ओर लोगों की नजरें जाकर अटक गईं।