1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Night Curfew in Uttarakhand: अब उत्तराखंड में भी लगा नाइट कर्फ्यू, प्रोटोकॉल का कड़ाई से करना होगा पालन

Night Curfew in Uttarakhand: अब उत्तराखंड में भी लगा नाइट कर्फ्यू, प्रोटोकॉल का कड़ाई से करना होगा पालन

Night Curfew in Uttarakhand: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारों ने भी सख्ती शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश, ​मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भी बड़ा निर्णय लिया है। धामी सरकार ने भी अब राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Night Curfew in Uttarakhand: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारों ने भी सख्ती शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश, ​मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भी बड़ा निर्णय लिया है। धामी सरकार ने भी अब राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।

पढ़ें :- Elon Musk India Visit cancelled : एलन मस्क ने अचानक रद्द की भारत यात्रा, PM मोदी से करने वाले थे मुलाकात

उत्तराखंड में अब रात 11 से से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान सख्ती से नियमों का पालन कराया जाएगा। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ​कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने की बात कही है। सीएम के इस निर्देश के बाद सख्ती शुरू कर दी गयी है। बता दें कि, राज्य में ओमिक्रॉन का पहला मामला देहरादून में पाया गया है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि हाल में स्कॉटलैंड से लौटी एक 23 वर्षीया महिला के नमूने की जांच में उसके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद से महिला के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है। साथ ही कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।

गौरतलब है कि, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान देश के 19 राज्यों में पांव पसार चुका है और करीब 578 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसको देखते ही केंद्र और राज्य सरकारों ने सख्ती शुरू कर दी है।

पढ़ें :- Electoral Bond Case : अमित शाह का राहुल पर पलटवार, बोले- क्या विपक्ष को इलेक्टोरल बांड से मिले चंदे को भी ‘जबरन वसूली’ कहेंगे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...