पठान में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की धमाकेदार वापसी देखने के बाद लोग थिएटर में कुर्सी पर खड़े होकर तो नाच ही रहे हैं साथ ही साथ एक्टर की दीवानगी का आलम तो तंजानिया तक पहुंच चुका है.
Nima Paul- Kili Paul Video: पठान में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की धमाकेदार वापसी देखने के बाद लोग थिएटर में कुर्सी पर खड़े होकर तो नाच ही रहे हैं साथ ही साथ एक्टर की दीवानगी का आलम तो तंजानिया तक पहुंच चुका है.
आपको बता दें, पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन करती नजर आ रही है, तो वहीं तंजानिया के किली पॉल भी बहन नीमा पॉल संग पठान के प्यार में दीवानगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म पठान तो सुपर डुपर हिट है ही साथ ही साथ उसके गाने भी रिलीज के साथ खूब पसंद किए गए हैं. हाल ही में किली पॉल (Kili Paul) और उनकी छोटी बहन नीमा पॉल (Neema Paul) ने पठान के सुपरहिट गाने बेशर्म रंग (Shameless color) पर अपनी सुरीली आवाज में सुर से ताल मिलाए हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों किली पॉल ने हर हिंदुस्तानी का दिल जीत लिया है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Pathan Controversy: दीपिका की बिकिनी को लेकर बरेली में मॉल में हुई जम करा मारपीट
किली पॉल बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी जगत के नामी सितारों के गानों पर अपना तड़का लगाते दिखाई दे रहे हैं. किली पॉल की वीडियोज को देखना दर्शकों को खूब पसंद है, और ऐसे में जब यह दोनों भाई बहन एक साथ सुर से ताल मिलाते हैं तो यह वीडियो तो वायरल होना ही था. शाहरुख खान की दीवानगी पहले भी कई बार किली पॉल के सिर चढ़ती नजर आई है. ऐसे में उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने कैप्शन लिखा- रेट दिस… नीमा शिल्पा राव बनना चाहती है.