1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. निरहुआ बोले- सपा प्रमुख मुगल नीतियों से प्रभावित, धर्मेंद्र हैं अखिलेश से बेहतर नेता

निरहुआ बोले- सपा प्रमुख मुगल नीतियों से प्रभावित, धर्मेंद्र हैं अखिलेश से बेहतर नेता

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर नवनिर्वाचित सासंद भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचे निरहुआ ने शिवपाल सिंह यादव को लेकर भी कई बड़े खुलासे किए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

आजमगढ़। आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर नवनिर्वाचित सासंद भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचे निरहुआ ने शिवपाल सिंह यादव को लेकर भी कई बड़े खुलासे किए।

पढ़ें :- ओडिशा में नाव पलटने से सात लोगो की मौत, सीएम ने की मृतको के परिजनो को चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा

धर्मेंद्र यादव को उपचुनाव में इसलिए उतारा, ताकि उनका नुकसान किया जा सके

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा की निश्चित हार का अंदाजा था, इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी डिंपल यादव को मैदान में उतारने के बजाय धर्मेंद्र यादव को उपचुनाव में इसलिए उतारा। ताकि धर्मेंद्र का नुकसान किया जा सके, क्योंकि अखिलेश को मालूम है कि धर्मेंद्र उनसे बेहतर नेता हैं। निरहुआ ने अखिलेश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा प्रमुख मुगलों की नीतियों से प्रभावित हैं।

अखिलेश यादव बहुत छोटे दिल के आदमी

उन्होंने कहा कि जिस तरह मुगलों ने अपनी गद्दी बचाने के लिए अपने भाइयों और रिश्तेदारों का दमन किया। वही काम अखिलेश यादव भी कर रहे हैं। पहले उन्होंने अपने पिता (मुलायम सिंह यादव) और चाचा (शिवपाल सिंह यादव) के साथ किया। निरहुआ ने शिवपाल सिंह यादव को लेकर भी बड़ी बात बोली। आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से अखिलेश के इस्तीफा देने के कारण पर कहा कि वह किसी को आगे बढ़ने देना नहीं चाहते हैं। निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव बहुत छोटे दिल के आदमी हैं। वह अपने सिवाय किसी को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। उन्हें किसी भी कीमत पर कुर्सी चाहिए। वह चाहते तो अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाकर खुद आजमगढ़ से सांसद बने रह सकते थे, लेकिन कहीं चाचा आगे न बढ़ जाएं इसलिए उन्होंने ऐसा नहीं किया।

पढ़ें :- UP Board 10th 12th Result : यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, 10वीं के 89.55 फीसदी तो 12वीं के 82.60 प्रतिशत छात्र पास

धर्मेन्द्र यादव को हराकर भाजपा सांसद बने हैं निरहुआ

निरहुआ ने पिछली 26 जून को आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के घोषित परिणामों में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रहे सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को साढ़े आठ हजार से अधिक मतों से पराजित किया था। यह सीट सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद लोकसभा से इस्तीफा दिए जाने के कारण खाली हुई थी। निरहुआ ने कहा कि सपा को अब यह गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए कि यादव और मुसलमान मतदाता उसके बंधुआ हैं । उन्होंने कहा कि चुनाव दर चुनाव यह साबित होता जा रहा है कि सपा अब इन दोनों वर्गों का विश्वास खोती जा रही है। चाहे 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव हों या फिर 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव हों।

निरहुआ बोले- आजमगढ़ में दरक गया है एमवाई समीकरण

निरहुआ ने दावा किया, यादव और मुसलमान मतदाता अब यह सोचकर वोट देने लगे हैं कि वास्तव में कौन उनका भला कर सकता है और कौन उन्हें अभी तक अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रहा था। सपा अभी तक यादव और मुसलमान मतदाताओं के समीकरण से ही चुनाव जीतती रही है। अब यह समीकरण दरक चुका है। समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी हो गई है। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निरहुआ ने कहा कि वह एक बेहतर सांसद बनकर दिखाएंगे क्योंकि उन्होंने गरीबी और लाचारी देखी है तथा जमीन से उठकर निकले हैं।

उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में 99 फीसदी भोजपुरी फिल्में उत्तर प्रदेश में बन रही हैं । वह पूरी कोशिश करेंगे कि आजमगढ़ में एक ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे जिले में ही भोजपुरी फिल्मों की न सिर्फ शूटिंग हो बल्कि उसकी एडिटिंग समेत फिल्म बनाने की सारी प्रक्रिया जिले में ही संभव हो सके। भाजपा सांसद ने कहा कि इससे क्षेत्रीय कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेंगे, साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

पढ़ें :- फिल्म अभिनेत्री व बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की पुत्री ईशा देओल पहुंची ठाकुर बांके बिहारी की शरण

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...