नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Nissan Kicks का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल कंपनी अपनी यह बहुप्रतीक्षित SUV को 22 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। वहीं, दूसरी ओर निसान किक्स की बुकिंग दिसंबर 2018 से ही शुरू है। बता दें कि बुकिंग राशि 25,000 रुपये रखी गई है। बुक करने से पहले जाने कीमत और खास फीचर्स के बारे में…
Nissan Kicks SUV के खास फीचर्स
- भारतीय बाजार में उतारी जाने वाली किक्स इंटनैशनल मार्केट में उपलब्ध मॉडल से बड़ी होगी।
- इसकी लंबाई 4,384mm, चौड़ाई 1,813mm, ऊंचाई 1,656mm और वीलबेस 2,673mm है।
- निसान किक्स में रेनॉ कैप्चर वाले इंजन दिए गए हैं।
- इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 110hp का पावर और 240Nm टॉर्क जनरेट करता है।
- यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।
- इसका पेट्रोल इंजन भी 1.5-लीटर का है, जो 106hp का पावर और 142Nm टॉर्क जनरेट करता है।
- इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
- इस नई एसयूवी की कीमत 9.5 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।