1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग शुरू, ये नेता नहीं हुए शामिल

नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग शुरू, ये नेता नहीं हुए शामिल

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज NITI Aayog की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं, जिसमें कई मुद्दो पर चर्चा होगी। इस बैठक में फसल विविधीकरण, शहरी शासन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के कार्यान्वयन जैसे विभिन्न मुद्दों पर बात किया जाएगा। गवर्निंग काउंसिल नीति आयोग की शीर्ष संस्था है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज NITI Aayog की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं, जिसमें कई मुद्दो पर चर्चा होगी। इस बैठक में फसल विविधीकरण, शहरी शासन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन जैसे विभिन्न मुद्दों पर बात किया जाएगा। गवर्निंग काउंसिल नीति आयोग की शीर्ष संस्था है। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

बताया जा रहा है कि नीति आयोग के अध्यक्ष पीएम नरेंद्र मोदी हैं। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हो रहे हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को कहा था कि वह राज्यों के प्रति केंद्र की मौजूदा ‘भेदभावपूर्ण’ प्रवृत्ति के विरोध में बैठक का बहिष्कार करेंगे।

गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने इस बैठक में ना शामिल होने का फैसला लिया है। आयोग ने राव द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने नीति आयोग की सात अगस्त को होने वाली संचालन परिषद की बैठक में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...