1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. NITI Aayog Meeting: 8 मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में क्यों नहीं हुए शामिल, जानिए कारण

NITI Aayog Meeting: 8 मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में क्यों नहीं हुए शामिल, जानिए कारण

नीति आयोग की इस बैठक में जिन राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं शामिल हुए हैं उनमें पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, बिहार के नीतीश कुमार, तेलंगाना के के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के एमके स्टालिन, राजस्थान के अशोक गहलोत और केरल के पिनाराई विजयन हैं। वहीं, दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भगवंत मान ने सीधे तौर पर बहिष्कार किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

NITI Aayog Meeting: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में नए कन्वेंशन सेंटर में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक का विषय ‘विकसित भारत @2047: रोल ऑफ टीम इंडिया’ है। नीति आयोग की इस बैठक में आठ राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं शामिल हुए हैं। इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गयी है।

पढ़ें :- पीएम मोदी का ग़रीब विरोधी चेहरा देश के सामने हो गया बेनक़ाब : सुप्रिया श्रीनेत

नीति आयोग की इस बैठक में जिन राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं शामिल हुए हैं उनमें पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, बिहार के नीतीश कुमार, तेलंगाना के के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के एमके स्टालिन, राजस्थान के अशोक गहलोत और केरल के पिनाराई विजयन हैं। वहीं, दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भगवंत मान ने सीधे तौर पर बहिष्कार किया है। बता दें कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेने के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है।

वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनकी अनुपस्थिति का कोई विशेष कारण नहीं बताया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पीएम को पत्र लिखकर केंद्र के हालिया अध्यादेश पर बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा की। इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा है कि वह पंजाब के हितों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिए वह बैठक का बहिष्कार करेंगे।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : BJP उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीते,कांग्रेस उम्मीदवार का रद्द हो गया था नामांकन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...