1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Delhi darling की मशहूर अभिनेत्री “दीपशिखा लुंगानी” को भोजपुरी सिनेमा में लांच करने जा रहे नीतीश चौबे, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा

Delhi darling की मशहूर अभिनेत्री “दीपशिखा लुंगानी” को भोजपुरी सिनेमा में लांच करने जा रहे नीतीश चौबे, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा

दिल्ली डार्लिंग शो से हर घर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली दिल्ली की मशहूर अभिनेत्री "दिपशिखा लुंगानी" इन दिनों फिर एक बार चर्चाओं में हैं। दिल्ली डार्लिंग फेम अभिनेत्री दीपशिखा लुंगानी अब भोजपुरी सिनेमा में पर्दापण करने की तैयारी कर रही हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली डार्लिंग शो से हर घर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली दिल्ली की मशहूर अभिनेत्री “दिपशिखा लुंगानी” इन दिनों फिर एक बार चर्चाओं में हैं। दिल्ली डार्लिंग फेम अभिनेत्री दीपशिखा लुंगानी अब भोजपुरी सिनेमा में पर्दापण करने की तैयारी कर रही हैं। अभिनेत्री को भोजपुरी सिनेमा में लॉन्च दिग्गज नेता व निर्माता नीतीश चौबे कर रहे हैं। फिल्म में वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

पढ़ें :- Taylor Swift Show Tickets : टेलर स्विफ्ट के एरास टूर ने ग्रॉस टिकट बिक्री में अरबों डॉलर का आंकड़ा पार, पहला टूर बनकर म्यूजिक इंडस्ट्री में उभरा

दिलचस्प बात ये भी हैं की दीपशिखा की इस फिल्म में हिन्दी और साउथ की इंडस्ट्रीज से भी कलाकार अभिनय करते नज़र आएंगे। नीतिश चौबे की मानें तो अभिनेत्री दीपशिखा एक बहुप्रतिभा की धनी हैं। जिनके जलवे हम दिल्ली डार्लिंग शो में देख चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, भोजपुरी सिनेमा में दीपशिखा लुंगानी जैसी अभिनेत्रियों की आवश्यकता हैं,जो हर किरदार में अपने आप को बखूबी ढाल सके।

फिल्म के बारे में बात करते हुए नीतिश बताते हैं की ये फिल्म एक मेगा बजट वाली फिल्म होगी। जो नारी प्रधान होगी क्योंकि दीपशिखा को नारी प्रधान फिल्में करना पसंद करती हैं। तथा ये समाजिक मुद्दों पर भी बेस्ड होगी, जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाए और लोग जागरूक हो। आप सभी को बताते चले की अभिनेत्री दीपशिखा दिल्ली डार्लिंग के अलावा और भी कई रिएलिटी शो में नजर आ चुकी हैं। तथा कई ब्यूटी प्रोडक्ट की भी ब्रांड एंबेसडर भी हैं,जो कई प्रोडक्ट को प्रमोट करती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...