1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. नीतीश कुमार ने की दिल्ली के सीएम से मुलाकात, केजरीवाल बोले-मेरे घर पधारने के लिए शुक्रिया

नीतीश कुमार ने की दिल्ली के सीएम से मुलाकात, केजरीवाल बोले-मेरे घर पधारने के लिए शुक्रिया

मेरे घर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया। देश से संबंधित कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई-शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुले आम एमएलए की ख़रीद फ़रोख़्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोज़गारी...

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली दौरे पर आए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षी नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं। आज उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Nitish Kumar) से मुलाकात की है। इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर रणनीति बनी है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच डेढ़ घंटे तक बातचीत चली और दोनों नेताओं ने एक साथ लंच किया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections: दूसरे चरण का आज थम जायेगा प्रचार, UP की इन सीटों पर होगी वोटिंग

इस मुलाकात क बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मेरे घर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया। देश से संबंधित कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई-शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुले आम एमएलए की ख़रीद फ़रोख़्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोज़गारी…।‘

पढ़ें :- कन्नौज पर अपना फैसला बदलेंगे अखिलेश यादव? कार्यकर्ताओं से मांगा 24 घंटे का समय

राहुल गांधी से की थी मुलाकात
बता दें कि, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट से ज्यादा की बातचीत हुई थी। इस बातचीत में लोकसभा चुनाव 2024 और विपक्षी नेताओं को एकजुट करने को लेकर बातचीत हुई।

 

 

 

पढ़ें :- SC और EC  ‘सूरत’ की घटना का स्वत: संज्ञान लेकर षड्यंत्रकारियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दे : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...