1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद, कहा-वो सबक ख्याल रखते थे

नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद, कहा-वो सबक ख्याल रखते थे

पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने इस बयान पर हंसी उड़ाई और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी का शासन काल में केंद्र की सरकार में काफी काम किया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार में सियासी उलटफेर के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के दौर पर देखा जा रहा है। कई मौकों पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar)इसको जाहिर भी कर चुके हैं। इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की उस टिप्पणी पर पलटवर किया है जिसमें उन्होंने रजनीति में धुव्रीकरण की बात कही थी।

पढ़ें :- मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम योगी, प्रबुद्ध सम्मेलन के मंच से चौधरी साहब को किया याद

पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने इस बयान पर हंसी उड़ाई और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी का शासन काल में केंद्र की सरकार में काफी काम किया था। उन्होंने कहा कि जब वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे तब मुझे उनके साथ काम करने करने का मौका मिला। वो सबका ख्याल रखते थे।

नीतीश कुमार  (Nitish Kumar)  ने कहा कि जब मुझे बिहार में काम करने का मौका मिला है तो मैं वही कर रहा हूं। मैं कई सालों से काम कर रहा हूं। इसलिए अगर केंद्र सरकार में कोई कुछ कहता है, तो मैं ध्यान नहीं देता हूं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के राजनीतिक में धुव्रीकरण के दावों का भी खंडन किया है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा, भ्रष्टों को कोई नहीं बचा रहा है। उन्हें (भाजपा को) सोचना चाहिए कि दूसरे राज्यों में क्या हो रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...