नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सरकार ने विवादास्पद बाबा नित्यानंद के पासपोर्ट को रद्द कर दिया है और नये पासपोर्ट के लिए याचिका भी खारिज कर दी गई है। मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यह भी कहा कि ‘मंत्रालय ने विदेशों में स्थित सभी मिशनों और पोस्टों को नित्यानंद के बारे में सतर्क कर दिया है। जब मंत्रालय को नित्यानंद के मामलों के बारे में सूचित किया गया तो मंत्रालय ने उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया।’
रवीश कुमार ने आगे कहा कि ‘नित्यानंद की ओर से नए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया गया था हालांकि अब उसे भी खारिज कर दिया गया और प्रतिकूल पुलिस रिपोर्ट की वजह से इसे होल्ड पर रख दिया गया। उन्होंने कहा, ‘हमने अपने दूतावसों को इस बाबत अवगत करा दिया है कि वह भारत में कई अपराधों के लिए वांछित है, इसलिए अगर वह किसी देश से दूसरे देश जाता है या किसी देश में रहता है, तो हमें सूचित किया जा सके।’
बताया जा रहा है कि नित्यानंद के पास 2008 में जारी किया गया 10 वर्षो की वैधता वाला पासपोर्ट था लेकिन इसे 2018 से पहले ही रद्द कर दिया गया था। इसके बाद उसने नए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था, जो कि खारिज हो चुका है।