पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि यहां महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। आगे उन्होने कहा कि प्रदेश में चाहे जैसे जातीय समीकरण बना लिए जाएं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही बनेंगे। नीतिश लोकसंवाद के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान तीन तलाक को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि हमारा स्टैंड साफ़ है, समाज में सबकी राय लेकर ही कोई फ़ैसला लेना चाहिए।
रामजन्म भूमि को लेकर पूछे गए एक सवाल पर सीएम नितीश ने कहा कि कोर्ट जो भी फ़ैसला देगी हम उसे मानेंगे। बाद में हाल ही में तीन राज्यों में मिली हार के सवाल पर नितीश कुमार ने कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी हार भले ही गई हो, लेकिन बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा था।
पत्रकारों ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर सीबीआई जांच के बारे में पूछा तो उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर जब कोई जांच होती है तो उस पर सवाल क्यूं उठता है। भ्रष्टाचार को लेकर कोई मामला चलता है तो कोर्ट है, अगर ग़लत होगा तो कोर्ट देखेगी, लेकिन जब कोई जांच होती है तो उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।