गोरखपुरः सीएम सिटी में चोरी छुपे शराब और बियर की बिक्री की शिकायत के बाद आबकारी विभाग ने सीज की कार्रवाई की है. सीएम सिटी में अब चोरी छुपे भी लोगों को शराब और बियर नहीं मिल सकेगी. आबकारी विभाग ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन तक सीज की कार्रवाई की है. सभी दुकान, मॉडल शॉप और बियर की दुकान को सील कर दिया गया है.
गोरखपुर के जिला आबकारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि रात में अनधिकृत तरीके से शराब और बियर की दुकानों को खोलकर चोरी छुपे उसकी बिक्री की जा रही थी. इससे लॉकडाउन का पालन नहीं हो पा रहा था. लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के लिए दुकान, गोदाम और मॉडल शॉप को सील करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन तक किसी भी प्रकार से शराब और बियर की बिक्री नहीं की जाएगी.
रिपोर्टर….रवि जायसवाल