1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मुझे धमका कर कोई चुप नहीं करा सकता है, अडानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ किसके? प्रेसवार्ता में बोले राहुल गांधी

मुझे धमका कर कोई चुप नहीं करा सकता है, अडानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ किसके? प्रेसवार्ता में बोले राहुल गांधी

मुझे कोई धमका कर चुप नहीं करा सकता है। सवाल पूछना मैं बंद नहीं करूंगा। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। इसके उदाहरण हम आए दिन देख रहे हैं। मैंने संसद में पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर सवाल पूछा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद वो शनिवार को मीडिया में अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी पर निशाना साधा। साथ ही कहा कि, मुझे कोई धमका कर चुप नहीं करा सकता है। सवाल पूछना मैं बंद नहीं करूंगा। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है।

पढ़ें :- मनरेगा की मजदूरी सात रुपये बढ़ी, राहुल गांधी लिखा- कहीं पीएम मोदी ये न पूछ लें आप इतनी बड़ी धनराशि का क्या कीजिएगा?

इसके उदाहरण हम आए दिन देख रहे हैं। मैंने संसद में पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर सवाल पूछा। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, संसद में दिया गया मेरा भाषण हटा दिया गया और बाद में मैंने लोकसभा अध्यक्ष को एक विस्तृत उत्तर लिखा। कुछ मंत्रियों ने मेरे बारे में झूठ बोला कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है। मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा, मैं पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर सवाल उठाता रहूंगा।

अडानी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके?
प्रेसवार्ता के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ा सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अडानी जी की शैल कंपनी है, जिसमें 20 हजार करोड़ रुपये लगाए गए ये रुपये किसके हैं? मैं इन धमकियों, अयोग्यताओं या जेल की सजा से डरने वाला नहीं हूं। मुझे सच्चाई के अलावा किसी चीज में दिलचस्पी नहीं है। मैं केवल सच बोलता हूं, यह मेरा काम है और मैं इसे करता रहूंगा चाहे मैं अयोग्य हो जाऊं या गिरफ्तार हो जाऊं। इस देश ने मुझे सब कुछ दिया है और इसलिए मैं ऐसा करता हूं।

मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, भले ही वे मुझे स्थायी रूप से अयोग्य घोषित कर दें, मैं अपना काम करता रहूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या नहीं। मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा। साथ ही कहा कि, मेरा काम देश की लोकतांत्रिक प्रकृति की रक्षा करना है, जिसका अर्थ है देश की संस्थाओं की रक्षा करना, देश के गरीब लोगों की आवाज का बचाव करना है।

पढ़ें :- कांग्रेस नेता के विवादित बोल, कहा-'मोदी-मोदी करने वाले छात्रों को मारो थप्पड़ ', BJP ने किया पलटवार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...