नोएडा फिल्म फेस्टिवल (Noida Film Festival) के संबंध में मंगलवार को फिल्म निर्माता, निर्देशक कैलाश मासूम (Director Kailash Masoom) ने उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ निवास पर मुलाक़ात की।
Noida Film Festival: नोएडा फिल्म फेस्टिवल (Noida Film Festival) के संबंध में मंगलवार को फिल्म निर्माता, निर्देशक कैलाश मासूम (Director Kailash Masoom) ने उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ निवास पर मुलाक़ात की।
आपको बता दें, मुख्यमंत्री ने तक़रीबन 45 मिनट तक समय दिया फ़िल्मसिटी और ज़ेवर एयरपोर्ट को लेकर काफ़ी देर तक बात हुई। सीएम योगी ने इस मौके पर कैलाश मासूम और उदित नारायण (Udit Narayan) को प्यारा सा एक गिफ़्ट भी प्रदान किया।
कैलाश मासूम ने कहा कि बहुत जल्द “नोएडा फ़िल्म फ़ेस्टिवल” (Noida Film Festival) की शुरुआत होगी। साथ ही बॉलीवुड के कलाकारों तथा उससे जुड़े लोगों को “उत्तर प्रदेश कलाश्री अवार्ड” (Uttar Pradesh Kalashri Award) से सम्मानित किया जाएगा।
लखनऊ- फिल्म पार्श्व गायक उदित नारायण ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात
5 कालीदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की pic.twitter.com/Am8ciOyZjL
पढ़ें :- नौतनवा:भाजपा नेता के घर पर चले बुलडोजर मामले में फिर पहुंचे एसडीएम,ली जानकारी
— पत्रकार विशाल प्रजापति (@vishuprajapat56) December 20, 2022
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए पत्र दिया। कैलाश मासूम ने कहा कि नोएडा फ़िल्म फ़ेस्टिवल और उत्तर प्रदेश कलाश्री अवार्ड से नई फ़िल्मसिटी को मज़बूती मिलेगी और जनता के बीच भी नया उमंग और उत्साह पैदा होगा।