लखनऊ। नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण के वायरल वीडियो और भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आईपीएस अफसरों पर सीएम योगी की गाज गिरी है। यूपी सरकार ने नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया है, जबकि जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है उनको हटा दिया गया है।
बता दें कि, सीएम योगी ने आज अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी ओपी सिंह को तलब किया था। इस दौरान सीएम ने कार्रवाई को कहा था। बता दें कि, नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण के कथित वायरल अश्लील वीडियो और पांच आईपीएस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद भी बुधवार को कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है, जिसके कारण गुरुवार सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हुए।
इसके बाद इन पर कार्रवाई की गयी है।गौरतलब है कि यह पूरा प्रकरण प्रकाश में आने के बाद डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और गोपनीय पत्र को सार्वजनिक करने को पुलिस सेवा नियमावली का उल्लंघन करार दिया था। इसके साथ की आईजी मेरठ के जरिए नोएडा एसएसपी से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन चार दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हो पाई। गृह विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि इस प्रकरण में अंतिम निर्णय क्या होगा, यह मुख्यमंत्री तय करेंगे।