मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रह है। अक्षय की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के साथ फिल्मकार रुपेश कुमार सिंह की हॉरर फिल्म ‘भूतहा’ भी रिलीज हो रही है। ‘भूतहा’ ओटीटी प्लेटफोर्म ‘मूवीज- हाथ में सिनेमा हॉल’ पर रिलीज होगी। अक्षय की मल्टी स्टार फिल्म ‘लक्ष्मी’ के सामने यह सिंगल कैरेक्टर वाली अनोखी फिल्म रिलीज हो रही है।
आपको बता दें, इस फिल्म केट्रेलर और पोस्टर को ले कर फैंस बेहद अच्छा रिस्पॉन्स दे रहें हैं, तो ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ को कड़ी टक्कर देगी। फिल्म के लेखक व निर्देशक रुपेश कुमार सिंह का दावा है कि यह दुनिया की पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें पूरी फिल्म में एक ही किरदार है। फिल्म में कहीं कोई दूसरा फोटो इस्तेमाल नहीं किया गया है।
एक घंटे चालीस मिनट की यह फीचर फिल्म एक जर्नलिस्ट लड़की की कहानी है, जो अपने ही ऑफिस में ट्रैप हो जाती है और वहां पैरानॉर्मल एक्टिविटी शुरू हो जाती है। ऐसे में वह खुद को कैसे संभालती है, यह देखने वाली बात है।